लंढौरा। लंढौरा में मिलावटी खाद पकड़े जाने के मामले में टीम ने सील दुकानों को खोल कर सैंपल लिए हैं। ज्वाइंट मज्ट्रिरेट नमामि बंसल ने 31 अक्तूबर को लंढौरा में छापा मारकर मिलावटी डाई खाद बेचने का मामला पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान एक ही व्यक्ति की तीन दुकानों को सील कर दिया गया था। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी वीके यादव, नायब तहसीलदार सुरेशपाल सैनी ने टीम के साथ दुकानों की सील खोल कर खाद के सैंपल लिए। जांच के दौरान खाद विक्रेता भी मौजूद रहा। नायब तहसीलदार सुरेशपाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बना कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजी जाएगी।
इंसेट
तीन गुना दाम पर बेच रहे थे खाद सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दिन टीम ने मिलावटी खाद के छह सौ से ज्यादा खाद के कट्टे पकड़े थे। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को यह खाद तीन गुना तक अधिक दाम पर बेची जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक पकड़ी गई खाद को बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।