ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगाय के लिए मॉब लिचिंग सही: साध्वी प्राची

गाय के लिए मॉब लिचिंग सही: साध्वी प्राची

विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रही साध्वी प्राची ने मॉब लिचिंग को लेकर फिर विवादस्पद बयान...

गाय के लिए मॉब लिचिंग सही: साध्वी प्राची
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 21 Aug 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रही साध्वी प्राची ने मॉब लिंचिंग को लेकर फिर विवादास्पद बयान दिया है। गाय को लेकर देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को जायज ठहराया है। उनका कहना है की लोगों को मजबूरी में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओ को अंजाम देना पड़ता है। सोमवार देर शाम प्रशासनिक भवन में साध्वी प्राची ने पत्रकार वार्ता में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि जब हमारे घरों से गाय को कुछ लोग चुराकर ले जाते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूरी में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देना पड़ता है। मॉब लिंचिंग क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। असम में चल रहे नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के मामले में उन्होंने कहा की बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला केवल असम का नहीं है बल्कि पूरे देश का मामला है। बड़ी संख्या में बांग्लादेशी देश की सड़कों पर पैर पसारे पड़े हैं। जो लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों का पक्ष कर रहे हैं केंद्र सरकार को बिना देर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए और सभी घुसपैठियों को देश की सीमा से बाहर कर देना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें