गूलर का पेड़ बना आस्था का प्रतीक, जायरीन अर्जियां बांध पूरी कर रहे मन्नतें
कलियर,संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध आस्था की नगरी पिरान कलियर स्थित हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की दरगाह में स्थित गूलर का पेड़ जायरीन के लिए
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 31 Aug 2025 04:45 PM

विश्व प्रसिद्ध आस्था की नगरी पिरान कलियर स्थित हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की दरगाह में स्थित गूलर का पेड़ जायरीन के लिए गहरी आस्था और विश्वास का केन्द्र बना हुआ है। इस पेड़ से जुड़ी प्राचीन मान्यता है कि हजरत साबिर पाक ने बरसों तक इसी गूलर के पेड़ के नीचे खड़े होकर खुदा की इबादत की थी और भोजन के नाम पर गूलर ही ग्रहण करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




