ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीफोरलेन का काम पूरा न होने से ग्रामीण परेशान

फोरलेन का काम पूरा न होने से ग्रामीण परेशान

दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मार्ग पर निर्माण कार्य में खुदाई का काम ज्यादा चल रहा है। कस्बा भगवानपुर सड़क पर खुदाई का कार्य चलते रहने से पिछले कई माह से क्षेत्र के लोग काफी दिक्कत उठानी पड़...

फोरलेन का काम पूरा न होने से ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 08 Jul 2019 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवानपुर देहरादून राजमार्ग पर फोरलेन का काम शुरू हुए करीब दो साल बीत गए हैं। लेकिन अभी तक चौड़ीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। कस्बा भगवानपुर में मार्ग के हालात इतने खराब हैं कि करीब 2 किलोमीटर पर लोगों को गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल वाहन भी घंटों तक जाम में फंसे रहने से बच्चों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है। सोमवार को कस्बे में खानपुर तिराहे से लेकर गागलहेडी तिराहे तक जाम की स्थिति बनी रही।देहरादून राजमार्ग पर वर्ष 2017-18 से काम शुरू हो गया था। दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मार्ग पर निर्माण कार्य में खुदाई का काम ज्यादा चल रहा है। कस्बा भगवानपुर सड़क पर खुदाई का कार्य चलते रहने से पिछले कई माह से क्षेत्र के लोग काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। भगवानपुर खानपुर तिराहे से लेकर गागलहेडी तिराहे तक अक्सर वाहनों की जाम की स्थिति भी बनी रहती है। सोमवार दोपहर के समय जाम में फंसे होने से स्कूली बच्चों को भी छुट्टी के बाद घर तक पहुंचने के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्कूल के बच्चे भी घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है। जिसकी वजह से कस्बे के बाहर से आने वाले लोगों को जाम में फंस जाने से काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। उपजिलाधिकारी संतोष पांडे ने बताया कि एनएच के अधिकारियों को कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही कांवड़ मेला आ गया है इसके लिए सड़कों में बने गड्ढे को भरने के लिए एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें