ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकलियर में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान

कलियर में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान

कलियर में देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह से ही ठप होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है बिजली आपूर्ति नही होने से किसानों को अपनी फसल की सिंचाई करने में बड़ी परेशानी का...

कलियर में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 06 May 2019 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कलियर में देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह से ही ठप होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। बिजली आपूर्ति नही होने से किसानों को अपनी फसल की सिंचाई करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलियर देहात क्षेत्र के करीब दो दर्जन से भी अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से करीब 4 तक बंद रही।विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भीषण गर्मी के कारण बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। ट्रिपिंग होने के कारण किसानों को अपनी फसल की सिंचाई करने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके कारण किसानों की फसल सूखने लगी है। फसल को बचाने के लिये किसान विद्युत सप्लाई बंद होने से परेशान हैं। किसान प्रताप प्रमोद, हासिम, अनूप, राकेश, पवन, जुगेंद्र सतपाल, मोहन सिंह, राजपाल, महेंद्र ,सुनील, अनिल, का कहना है बिजली सप्लाई बंद होने व दिन में बार-बार ट्रिपिंग होने के कारण गन्ना, मक्का, ज्वार, उड़द आदि फसलों व सब्जियों को सूखने से बचाने के लिये किसानों को रात्रि में खेतों में रहकर सिंचाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें