Rudki Tehsil Day 45 Complaints Presented but No Resolutions रुड़की तहसील दिवस में आईं 45 शिकायतें, निपटारा एक का भी नहीं, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsRudki Tehsil Day 45 Complaints Presented but No Resolutions

रुड़की तहसील दिवस में आईं 45 शिकायतें, निपटारा एक का भी नहीं

रुड़की तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में 45 लोग अपनी शिकायतें लेकर आए, लेकिन कोई समस्या मौके पर हल नहीं हुई। राजस्व विभाग और नगर निगम से सबसे अधिक शिकायतें आईं। अपर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 3 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on
रुड़की तहसील दिवस में आईं 45 शिकायतें, निपटारा एक का भी नहीं

रुड़की तहसील मुख्यालय पर महीने के पहले मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 45 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, लेकिन इस दौरान एक की भी समस्या का मौके पर समाधान नहीं हो पाया। सभी विभागों को इन शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को रुड़की तहसील मुख्यालय पर अपर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, अपर तहसीलदार हरिहर उनियाल के निर्देशन में अधिकारियों ने शिकायतों को सुनना शुरू किया। इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग और नगर निगम से संबंधित आई। इसके अलावा लोग पैमाइश की समस्या लेकर भी पहुंचे। ब्लॉक और चकबंदी विभाग से भी बड़ी संख्या में शिकायतें थी। कृष्णानगर निवासी सुरेन्द्र ने जहां पानी की निकासी का मुद्दा उठाया तो जितेन्द्र कुमार ने दिल्ली रोड पर हुए अतिक्रमण की शिकायत को रखा। इस दौरान करीब 45 शिकायतें तहसील दिवस में पहुंची, लेकिन इनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। अपर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि सभी शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर उन्हें समय से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर चकबंदी अधिकारी अनिल सुनील, सहायक अभियंता आकाश सिंह, एबीडीओ केके कांडपाल, एडीओ पंचायत बनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।