ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनवरात्र की खरीददारी के लिए सज गए रुड़की के बाजार

नवरात्र की खरीददारी के लिए सज गए रुड़की के बाजार

रुड़की के देवी मंदिरों को सजाया गया रुड़की। हमारे संवाददाता शनिवार को शुरु होने वाले चैत्र नवरात्र का रंग रुड़की शहर के बाजारों पर चढ़ने लगा है। नवरात्र में देवी अराधना के लिए बाजार तैयार हैं। शुक्रवार...

नवरात्र की खरीददारी के लिए सज गए रुड़की के बाजार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 05 Apr 2019 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को शुरु होने वाले चैत्र नवरात्र का रंग रुड़की शहर के बाजारों पर चढ़ने लगा है। नवरात्र में देवी आराधना के लिए बाजार तैयार हैं। शुक्रवार को नवरात्र के लिए लोगों ने बाजार से खरीदारी भी की।छह अप्रैल शनिवार को चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस बार मां दुर्गा अश्व की सवारी पर आ रही है। ज्योतिषविदों के मुताबिक माता का अश्व पर सवार होना बेहद शुभ माना जाता है। रुड़की के बाजारों पर मां दुर्गा पूजन में प्रयोग होने वाली सामग्री की भरमार देखी जा रही है। रामनगर, गणेश चौक, मेन बाजार, दुर्गा चौक, सब्जी मंडी चौक के बाजार पूजन सामग्री से सज गए। इस दौरान सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ भी लगी रही। सज गए शहर के देवी मंदिररुड़की शहर स्थित सभी देवी मंदिरों की सजावट भी शुक्रवार को ही सजने शुरू हो गए। रुड़की के दुर्गा चौक के दुर्गा मंदिर को सजाने का कार्य चल रहा था। दूसरी तरफ बोट क्लब स्थित पंचशील मंदिर, पुरानी तहसील स्थित काली मंदिर और पश्चिमी अंबर तालाब के मन कामेश्वरी मंदिर भी सज चुके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें