ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की पुलिस ने छेड़ी अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम

रुड़की पुलिस ने छेड़ी अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम

एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस ने बोट क्लब से चंद्रशेखर चौक तक सड़क के दोनों अतिक्रमण हटाया। बुध बाजार को पुलिस प्रशासन ने अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया था। उसके बाद भी सड़कों के दोनों ओर बाजार लग रहा...

रुड़की पुलिस ने छेड़ी अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 22 Nov 2017 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस ने बोट क्लब से चंद्रशेखर चौक तक सड़क के दोनों अतिक्रमण हटाया। बुध बाजार को पुलिस प्रशासन ने अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया था। उसके बाद भी सड़कों के दोनों ओर बाजार लग रहा था।वोट क्लब से चंद्रशेखर चौक तक प्रत्येक बुधवार को बाजार लगता था लेकिन शहर का व्यस्त इलाका होने के कारण बुधवार को लगने वाले बाजार में जाम की स्थिति बन जाती थी। इसके चलते एसपी देहात ने क्षेत्र में लगने वाले बुधवार बाजार को अन्य स्थान पर शिफ्ट करा दिया था। अतिक्रमणकारियों ने फिर से उस ही क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार को सड़कों के दोनों ओर बाजार सजाना शुरू कर दिया। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने यातायात पुलिस और सीपीयू की टीम के साथ बोट क्लब से चंद्रशेखर चौक तक अतिक्रमण को हटा दिया।एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में हर बुधवार को लगने वाले बाजार को अन्य स्थान पर शिफ्ट करा दिया गया था। लेकिन फिर से प्रत्येक बुधवार को सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमणकर बाजार लगने लगा। इसलिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह मुहिम छेड़ी गयी है। शहर में अतिक्रमण को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें