ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की, लक्सर रूट पर इस बार कांवड़िए झेलेंगे परेशानी

रुड़की, लक्सर रूट पर इस बार कांवड़िए झेलेंगे परेशानी

श्रद्धालुओं का रूट रुड़की से सीधे लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट कर दिया गया हे। जबकि रुड़की, लक्सर हाईवे की स्थिति भारी वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक भी नहीं है। बुधवार से कांवड़ यात्रा का...

श्रद्धालुओं का रूट रुड़की से सीधे लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट कर दिया गया हे। जबकि रुड़की, लक्सर हाईवे की स्थिति भारी वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक भी नहीं है। 
 बुधवार से कांवड़ यात्रा का...
1/ 2श्रद्धालुओं का रूट रुड़की से सीधे लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट कर दिया गया हे। जबकि रुड़की, लक्सर हाईवे की स्थिति भारी वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक भी नहीं है। बुधवार से कांवड़ यात्रा का...
श्रद्धालुओं का रूट रुड़की से सीधे लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट कर दिया गया हे। जबकि रुड़की, लक्सर हाईवे की स्थिति भारी वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक भी नहीं है। 
 बुधवार से कांवड़ यात्रा का...
2/ 2श्रद्धालुओं का रूट रुड़की से सीधे लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट कर दिया गया हे। जबकि रुड़की, लक्सर हाईवे की स्थिति भारी वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक भी नहीं है। बुधवार से कांवड़ यात्रा का...
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 16 Jul 2019 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार कांवड़ यात्रा के पहले ही दिन से जल भरने जा रहे श्रद्धालुओं का रूट रुड़की से सीधे लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। जबकि रुड़की, लक्सर हाईवे की स्थिति भारी वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक भी नहीं है। बुधवार से कांवड़ यात्रा का विधिवत आगाज होगा।

यात्रा में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों से शिवभक्त गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर आते हैं। अभी तक कांवड़ यात्रा के आखिरी के पांच-छह दिन में पुलिस और प्रशासन कांवड़ियों के सैलाब का रूट लक्सर की तरफ से डायवर्ट करता था। पर इस साल ट्रैफिक रूट के प्लान में परिवर्तन कर दिया गया है। इस बार कांवड़ यात्रा के पहले ही दिन से गंगाजल भरने के लिए आए यात्रियों का रूट रुड़की से लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। रूट पर कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, यह देखना पुलिस, प्रशासन की जिम्मेदारी है। लेकिन इस बार यात्रियों के लिए लक्सर से होकर गुजरना खासा मुश्किल भरा होगा। सड़कों की अत्यंत खराब हालत को इसकी वजह बताया जा रहा है। खासकर रुड़की से लक्सर तक के 22 किलोमीटर का सफर तो और भी दुखदायी होगा। इस सड़क का तकरीबन 15 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह टूटा हुआ है। लक्सर से हरिद्वार तक के हाईवे पर भी अभी चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके चलते हाईवे कई जगहों पर खुदा हुआ पड़ा है। इसके चलते पुलिस व प्रशासन के लिए भी इस बार जिम्मेदारी निभा पाना मुश्किल होगा। एसडीएम लक्सर सोहन सिंह ने कहा कि रुड़की लक्सर रूट पर कुछ दिक्कत है। पर इससे आगे व्यवस्था काफी ठीक है। प्रशासन कांवड़ियों की हर समस्या के हल की कोशिश करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें