रॉकेट ने शहर में किया 5.30 लाख का नुकसान
रुड़की। दिवाली पर रॉकेट ने शहर में तीन जगह पर आग लगा दी। इस वजह से करीब 5.30 लाख रुपये का नुकसान हुआ।। देररात तक अग्निशमन की टीम आग बुझाने में लगी...

रुड़की। दिवाली पर रॉकेट ने शहर में तीन जगह पर आग लगा दी। इस वजह से करीब 5.30 लाख रुपये का नुकसान हुआ।। देररात तक अग्निशमन की टीम आग बुझाने में लगी रही।
दिवाली पर हर साल आग लगने की घटनाएं होती रहती है। रविवार रात लक्ष्मी पूजन के बाद शहर भर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस आतिशबाजी में एक घर का मीटर, एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। इसके अलावा अग्निशमन को सूचना मिली कि डाकघर के पास अशोक कुमार अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। जबकि बच्चे विदेश में नौकरी करते हैं।
इस बीच एक रॉकेट ने घर के एक गद्दे में आग लगा दी। गद्दे के आग पकड़ने पर वह बिजली मीटर तक पहुंच गई। इस बीच दंपति की आंख खुली। उन्होंने सूचना अग्निशमन विभाग तक पहुंचा दी। इसके बाद टीम ने विद्युत कनेक्शन बंद कर कर आग पर काबू पाया। इसके बाद टीम स्टेशन की ओर रवाना हो गई लेकिन फिर पैथोलॉजी लैब की गली में बीएसएम चौक के पास कबाड़ गोदाम में रॉकेट से आग लगी। उसे बुझाने के लिए अग्निशमन को करीब एक घंटे तक पसीना बहाना पड़ा।
