घर से नगदी और जेवर चोरी
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में एक घर से जेवर और 25 हजार रुपये की नगदी चोरी हो गई। पीड़ित नसीम अपने बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में था। जब वह लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 26 Dec 2024 06:10 PM

थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात चोरों ने एक घर से जेवर और नगदी चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी नसीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते वह परिजनों के साथ अस्पताल में था। वापस लौटा तो घर में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था। बताया कि अलमारी में रखे जेवर और करीब 25 हजार रुपये की नगदी भी वहां से गायब थी। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।