ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीफुटबाल में आरआईटी विजेता

फुटबाल में आरआईटी विजेता

रुड़की इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रही तीन दिवसीय खेल स्पर्धा स्पोर्टेक-2021 का समापन हो...

फुटबाल में आरआईटी विजेता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 27 Dec 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रही तीन दिवसीय खेल स्पर्धा स्पोर्टेक-2021 का समापन हो गया। प्रतियोगिता में आरआईटी के अलावा आरसीई कॉलेज, फोनिक्स, कोर, एचईसी ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूट हरिद्वार तथा मदरहुड विवि की टीमों ने भाग लिया। अंतिम दिन आरआईटी रुड़की व फोनिक्स कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें आरआईटी ने जीत हासिल की। क्रिकेट का एक अन्य मैच में आरआईटी फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ के मध्य खेला गया। नॉन टीचिंग स्टाफ ने फैकल्टी को 5 विकेट से हराया। समापन सामारोह में चेयरमैन एसके गुप्ता, वाइस चैयरमैन संजय अग्रवाल, मैनेजमेन्ट ट्रस्टीज, महानिदेशक, निदेशक ने सभी विजयी टीम और खिलाडियों को बधाई और शुभकामना दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें