दो पक्षों की रंजिश में रेस्टोरेंट में तोड़फोड़
पुलिस ने एक परिवार के सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा सहारनपुर हाल महाराणा प्रताप डिफेंस कॉलोनी रुड़की कोतवाली ने तहरीर देकर बताया कि 29 जुलाई...
दो पक्षों की रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ कर परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने एक परिवार के सात लोगों के खिलाफ मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक अकरम अहमद को मामले की जांच सौंपी गई है।
रुड़की कोतवाली को सतीश गिरी निवासी मीरगपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल महाराणा प्रताप डिफेंस कॉलोनी रुड़की कोतवाली ने तहरीर देकर बताया कि 29 जुलाई को शाम के वक्त पुत्र शुभम और भतीजा सुमित अपने रेस्टोरेंट में मौजूद थे। इस बीच मुकेश त्यागी पक्ष के लोगों ने रंजिश में रेस्टोरेंट में घुसकर परिवार के लोगों से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और रेस्टोरेंट में भी जमकर तोड़फोड़ की। शोर शराबा होने पर मुकेश पक्ष के लोगों ने परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तो सरकारी अस्पताल से ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया था। जबकि पुत्र और भतीजे को रुड़की के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया था। जहां दोनों का उपचार जारी है।
इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि अनिल त्यागी की लड़की, अनिल त्यागी का लड़का, अनिल त्यागी, मुकेश त्यागी की लड़की, शालिनी त्यागी और मुकेश त्यागी निवासी गांव खाईखेड़ी मुजफ्फरनगर हाल लिंक रोड ढंडेरा समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।