ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलंबित प्रकरणों की सूचना दस दिन में दें

लंबित प्रकरणों की सूचना दस दिन में दें

सीईओ कार्यालय भेजने को कहा है। इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ दिन पहले मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. भारद्वाज से मुलाकात कर बताया था कि कई...

लंबित प्रकरणों की सूचना दस दिन में दें
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 08 Dec 2019 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने जनपद के अशासकीय शिक्षकों के चयन-वेतनमान, प्रोन्नत-वेतनमान की फाइल सीईओ कार्यालय न भेजकर विद्यालय स्तर पर ही दबाए रखने वाले प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को 10 दिन के अंदर फाइलें सीईओ कार्यालय भेजने को कहा है। इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ दिन पहले मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. भारद्वाज से मुलाकात कर बताया था कि कई शिक्षकों के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण उनके कार्यालय में लंबित हैं। इसके अलावा कई प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों ने भी अपने विद्यालय के शिक्षकों की प्रकरणों की फाइल को दबा रखे हैं। इसके बाद सीईओ की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने जनपद के सभी अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यों को शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान से संबंधित लंबित प्रकरण की जानकारी दस दिन के अंदर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया है। ऐसी स्थिति में चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान न मिलने के संबंध में प्रबंधक, प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें