सउदी अरब से लौटे युवक की रिपोर्ट निगेटिव
खानपुर के लालचंदवाला गांव का एक युवक मार्च में सउदी अरब की यात्रा कर लौटा था। सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम होम कोरंटाइन करके उसकी स्क्रीनिंग कर रही थी। चार दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब हो...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 01 Apr 2020 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें
खानपुर के लालचंदवाला गांव का एक युवक मार्च में सऊदी अरब की यात्रा कर लौटा था। सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे होम कोरंटाइन कर उसकी स्क्रीनिंग कर रही थी। चार दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब हो गई थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका स्वैब (गले के भीतरी भग का थूक) सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। खानपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ. विनित कुमार ने बताया कि युवक के स्वैब सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी उसे फिलहाल होम कोरंटाइन ही रखा जा रहा है।
