ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलक्सर में रेमडेसिविर इंजेक्शन, फेबिफ्लू टेबलेट नहीं

लक्सर में रेमडेसिविर इंजेक्शन, फेबिफ्लू टेबलेट नहीं

अगर आप कोरोना संक्रमित हैं, और लक्सर में होम आइसोलेट हैं तो रेमडेसिविर या फेबिफ्लू के लिए आपको हरिद्वार के चक्कर काटने पड़ेंगे। लक्सर के किसी भी...

लक्सर में रेमडेसिविर इंजेक्शन, फेबिफ्लू टेबलेट नहीं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 27 Apr 2021 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप कोरोना संक्रमित हैं, और लक्सर में होम आइसोलेट हैं तो रेमडेसिविर या फेबिफ्लू के लिए आपको हरिद्वार के चक्कर काटने पड़ेंगे। लक्सर के किसी भी अस्पताल या मेडिकल स्टोर पर ये दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। यही नहीं, कोरोना मरीज को दी जाने वाली दूसरी दवा भी महंगी हो गई हैं।

लक्सर में रोजाना कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इस समय भी करीब 65 लोग इससे संक्रमित होने के कारण अपने घर पर होम आइसोलेट हैं जबकि दो महिलाएं हरिद्वार सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड में हैं। कोरोना मरीज को जरुरत पड़ने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन या फेबिफ्लू टेबलेट्स की जरूरत पड़ती है लेकिन ये दोनों ही दवाइयां लक्सर के किसी भी अस्पताल या मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।

लक्सर में मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश अग्रवाल के अनुसार सरकार ने हरिद्वार के एक मेडिकल स्टोर को ही रेमडेसिविर की आपूर्ति दी है। वहां इंजेक्शन उपलब्ध हैं और संक्रमित को सीधे कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड दिखाकर दिया जा रहा है। इनके अलावा मरीज को रोज डॉक्सी कैप्सूल के अलावा पैरासिटामोल साल्ट की डोलो 650, विटामिन सी विद जिंक, एजिथ्रोमाइसिन, आइवरमैक्टीन और जिंक मल्टी विटामिन टेबलेट रोज देनी पड़ती हैं। ये सारी दवाएं लक्सर में उपलब्ध तो हैं लेकिन पिछले एक महीने में इनके दाम काफी बढ़ गए हैं।

मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह पुंडीर ने बताया कि कोरोनाकाल में कुछ दवाइयों के दाम ऊपर से बढ़े हैं। ये सारी दवाएं लक्सर में उपलब्ध हैं और प्रिंट रेट से अधिक पर नहीं बेची जा रही हैं। उधर, सीएचसी खानपुर के प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि रेमडेसिविर या फेबिफ्लू की जरूोंरत बहुत कम केस में पड़ती है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े