ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबारिश होने से उमस भरी गर्मी से मिली राहत

बारिश होने से उमस भरी गर्मी से मिली राहत

रुड़की में बारिश होने के बाद अधकितम और न्यूनतम तापमान गिर गया। बारिश होने से कई जगह जल भराव की स्थिति भी बनी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में जल भराव परेशानी...

रुड़की में बारिश होने के बाद अधकितम और न्यूनतम तापमान गिर गया। बारिश होने से कई जगह  जल भराव की स्थिति भी बनी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में जल भराव परेशानी...
1/ 2रुड़की में बारिश होने के बाद अधकितम और न्यूनतम तापमान गिर गया। बारिश होने से कई जगह जल भराव की स्थिति भी बनी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में जल भराव परेशानी...
रुड़की में बारिश होने के बाद अधकितम और न्यूनतम तापमान गिर गया। बारिश होने से कई जगह  जल भराव की स्थिति भी बनी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में जल भराव परेशानी...
2/ 2रुड़की में बारिश होने के बाद अधकितम और न्यूनतम तापमान गिर गया। बारिश होने से कई जगह जल भराव की स्थिति भी बनी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में जल भराव परेशानी...
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 11 Jul 2019 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

झमाझम मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को आखिर राहत मिली। रुड़की में बारिश होने के बाद अधकितम और न्यूनतम तापमान गिर गया। बारिश होने से कई जगह जल भराव की स्थिति भी बनी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में जल भराव परेशानी पैदा कर सकता है।मानसून आने के बाद भी रुड़की में लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे थे। जुलाई में केवल एक दिन बारिश हुई। चार जुलाई को छह एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी। उसके बाद हल्की बूंदा-बांदी तो हुई, लेकिन यह राहत दिलाने में नाकाम रही। लगातार उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान थे। रुड़की में आशीर्वाद एनक्लेव में जलभराव से परेशान लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि लाखों की लागत से बना नाला मलबे से चोक पड़ा है। इसके चलते नाले का पानी कालोनी में भर जाता है।मौसम बदलना शुरू हो गया था। रात दो बजे बाद बारिश हुई। सुबह कुछ देर के लिए धूप खिली रही। दोपहर करीब बारह बजे मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ। एक घंटे तक बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। आईआईटी रुड़की के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 16.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 35 से घटकर 31 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 26 से घटकर 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। मानसूनी बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन कई जगह जलभराव भी हुआ। अंबर ताबाल क्षेत्र, अशोक मार्ग, सुभाष नगर पीपल वाली गली, राजेंद्र नगर, ढंडेरा, अशोक नगर में पानी भरा रहा। बाकी शहर में भी सड़कों के किनारे पानी भरा रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में जल भराव से लोगों को जूझना पड़ सकता है। इस साल नगर निगम ने नाला सफाई काम देर से शुरू किया है।----------------------आईआईटी मेन गेट के पास परेशानीआईआईटी मेन गेट के पास सालों से खुदी सड़क पर जल भराव के बाद कीचड़ जमा हो गया। इस सड़क के आधे हिस्से को खोदकर छोड़ दिया गया है। सड़क पर कीचड़ जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। कई लोग यहां फिसल गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें