ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपुरानी पेंशन बहाली को मंत्री से मिले

पुरानी पेंशन बहाली को मंत्री से मिले

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने काबीना मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मिलकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। ज्ञापन देकर...

पुरानी पेंशन बहाली को मंत्री से मिले
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 13 Apr 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने काबीना मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मिलकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। ज्ञापन देकर नई पेंशन योजना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

मोर्चा की महिला उपाध्यक्ष (लक्सर ब्लॉक) ज्योत्सना गौड़ के साथ एक प्रतिनिधिमंडल पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा सचिवालय में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनके सामने कर्मचारियों के भविष्य एवं जीवन निर्वहन के लिए नई पेंशन योजना से होने वाले नुकसान और पुरानी पेंशन के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काबीना मंत्री को जिला व प्रांत कार्यकारणी की ओर से एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्व में किये गए उनके संकल्प को दोहराया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि काबीना मंत्री ने कहा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सरकार भलीभांति परिचित है। जल्द ही इस बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष डॉ. रक्षा रतूड़ी, डॉ. दीपिका सैनी, सुनीता, लक्ष्मी, नीलम, मोनिका आदि मौजूद रहे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें