रिमझिम बारिश के बाद बढ़ी सर्दी ने छुड़ाई कंपकंपी
लक्सर, संवाददाता। दिनभर हुई रिमझिम बरसात ने मौसम को और भी सर्द कर दिया है। शुक्रवार को लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए। बाजारों में भी इक्का-दुक
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 27 Dec 2024 05:56 PM

दिनभर हुई रिमझिम बरसात ने मौसम को और भी सर्द कर दिया है। शुक्रवार को लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए। बाजारों में भी इक्का-दुक्का ग्राहक ही दिखाई पड़े। संदीप कुमार, शिवम कुमार और शालू सैनी ने बताया कि उन्हें सुबह घर से काम पर जाना पड़ता है। मौसम पहले से ज्यादा ठंडा होने के कारण शुक्रवार घर से काम पर जाने तक के सफर में काफी दिक्कत हुई है। मुकुल गोयल और विनय कश्यप ने बताया कि सर्दी के इस सीजन में शुक्रवार अभी तक का सबसे ठंडा दिन रहा है। अत्यधिक ठंड होने के कारण लोग अपने रोजाना के जरूरी काम भी नहीं कर पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।