ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसिविल अस्पताल में जनऔषधि केंद्र संचालक को युवकों ने धमकाया

सिविल अस्पताल में जनऔषधि केंद्र संचालक को युवकों ने धमकाया

रुड़की सिविल अस्पताल में खोले गये जन औैषधि केंद्र को चलाने वाले युवक को धमकाने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि बुधवार को जन औषधि केंद्र पर पहुंचे दो युवकों ने उसको मरीजों का सस्ती दवायें...

सिविल अस्पताल में जनऔषधि केंद्र संचालक को युवकों ने धमकाया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 11 Apr 2018 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की सिविल अस्पताल में खोले गये जन औैषधि केंद्र को चलाने वाले युवक को धमकाने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि बुधवार को जन औषधि केंद्र पर पहुंचे दो युवकों ने उसको मरीजों का सस्ती दवायें उपलब्ध न कराने की धमकी दी। युवक का आरोप है कि ऐसा न करने पर जनऔषधि केंद्र पर ताले जड़ने की धमकी तक दोनों ने उसे दी है।

हाल ही में सिविल अस्पताल के प्रसूति कक्ष का संबंध सीधे निजी नर्सिंग होम से होने का खुलासा हुआ था। मामले की जांच करने मंगलवार को जांच टीम भी आयी थी। लेकिन सिविल अस्पताल में दलालों की दखल अंदाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सिविल अस्पताल में गरीबों की सहूलियत के लिए खोले गए जन औषधि केंद्र भी दलालों की आंखों की किरकिरी बना हुआ है। डॉक्टर की लिखी दवाएं अस्पताल परिसर में खुले जनऔषधि केंद्र में कम दामों में मिल जाती हैं। जिसके चलते निजी मेडिकल स्टोर की आय तो घट ही रही है।

साथ ही दलालों को मिलने वाले कमीशन की राशि भी खत्म हो रही है। आरोप है कि बुधवार को सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र का चलाने वाले अशोक को दो युवकों ने सस्ती औषधि बेचने पर धमकाया। अशोक का आरोप है कि युवकों ने जनऔषधि केंद्र को बंद कराने तक की धमकी है। अशोक ने मामले की लिखित शिकायत अस्पताल प्रबंधन से करने की बात कही है।डॉक्टर भी उठा रहे औषधि की गुणवत्ता पर सवालमरीजों की सहूलियत के लिए सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया है। जनऔषधि केंद्र चलाने वाले युवक अशोक का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर ही जनऔषधि केंद्र की दवाओं की गुणवत्ता सवालिया निशान लगाते हैं। क्या कहते हैं अधिकारीअभी मामला मेरे सामने नहीं आया है। लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।डॉ. एके मिश्रा, सीएमएस-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें