ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलंढौरा में जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

लंढौरा में जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

लंढौरा के लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पांच दिन से पानी के साथ कीड़े आ रहे है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा...

लंढौरा में जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 09 Jul 2020 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लंढौरा के लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पांच दिन से पानी के साथ कीड़े आ रहे है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। लंढौरा के मोहल्ला गड़रियान के लोगों का कहना है कि सुबह के समय रोज पानी में कीड़े आ रहे है। जिसके चलते लोगों को पीने के पानी की पूर्ति हैंडपंपों से करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर लीकेज की समस्या बनी हुई है। इसी की वजह से कीड़े आने की समस्या बनी रहती है। उधर मोहल्ला बाहर किला निवासी महबूब, कय्यूम, छोटन आदि का कहना है कि उनके मोहल्ले में भी टंकियों में कीड़े आते रहते है। लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत जलसंस्थान के अधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया। गुरुवार को मोहल्ला गड़रियान के लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जलसंस्थान के जेई दीपक भट्ट का कहना है कि पानी में कीड़े आने की समस्या देखी जा रही है। जिसके बाद इस का समाधान कराया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अमित, अजीत, मामचंद, जुल्फुकार, राजकुमार आदि लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें