ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपैतृक गांव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

पैतृक गांव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

आरोप हे कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पिता के नाम पर स्कूल का नामकर किया है। कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा...

पैतृक गांव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 25 Mar 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कलियर। हमारे संवाददाता

इमलीखेड़ा गांव में स्थित राजकीय इंटर कालेज के नाम बदलने को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पिता के नाम पर स्कूल का नामकरण किया है।

कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पैतृक गांव है। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए इमलीखेड़ा में राजकीय इंटर कालेज का नाम बदलकर पंडित रमेशचंद्र कौशिक कर दिया है। इंटर कोलेज का नाम बदलने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने मदन कौशिक के खिलाफ लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। अभिषेक सैनी, संजय सैनी, बीडी कर्णवाल, आदेश सैनी, सुभाष, शिव कुमार आदि का कहना है कि पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा का नाम बदलकर पंडित रमेश चंद्र कौशिक राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा कर दिया गया है। कहा कि अपने पिता के नाम पर इंटर कॉलेज का नाम रखकर गलत राजनीति करने का प्रयास किया है। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा कि जिन लोगों ने इंटर कॉलेज बनाने के लिए अपनी जमीन दान की थी, उन्होंने भी कॉलेज को अपने नाम से बनाने की मांग नहीं की। सरकार में रहते हुए मदन कौशिक ने अपने पिता के नाम पर स्कूल का नाम रख दिया है। कहा कि अगर कॉलेज का नाम पूर्व की तरह नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता इसका विरोध करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें