ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीविधायक आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू कर दिया है। कार्यक्रम के पहले चरण में गुरुवार रात गांव शेरपुर खेलमऊ में रात्रि प्रवास किया...

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
Center,DehradunFri, 02 Jun 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू कर दिया है। कार्यक्रम के पहले चरण में गुरुवार रात गांव शेरपुर खेलमऊ में रात्रि प्रवास किया गया और जनता की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर तहसीलदार रुड़की और तहसील प्रशासन, खंड विकास अधिकारी नारसन, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुछ समस्याओं को समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक कर्णवाल ने कहा कि अपने चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने जो वादे किए थे उन्हें सुलझाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसी के चलते रुड़की देवबंद रेल परियोजना शीघ्र शुरू होने जा रही है। जिसके तहत झबरेड़ा में भी रेलवे स्टेशन बनेगा। इसके अलावा झबरेड़ा के लिए दिल्ली देहरादून की बसें स्वीकृत हुई हैं। शिविर के दौरान ग्राम प्रधान चौधरी शीशपाल, डॉ. जोध सिंह, पूर्व प्रधान भूषण, मनोज, वीरेंद्र, अनूप चौधरी, राजपाल सिंह, ईश्वर त्यागी, चौधरी विजयपाल, विपिन गर्ग आदि उपस्थित रहे। 000शिविर में 400 युवाओं ने कराया पंजीकरणबेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत गांव दहियाकी, मुंडियाकी, मुंडेट, ठस्का, झबीरन, नगला ऐमाद, कुरडी तथा सैदपुरा में रोजगार पंजीकरण शिविर लगाए। युवाओं का पंजीकरण सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार के कर्मचारियों ने किया। इन पंजीकृत युवाओं का दिनांक 11 जून को चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कालेज झबरेड़ा में साक्षात्कार होगा। झबरेड़ा विधायक ने बताया कि शिविर में 400 युवाओं ने अपने पंजीकरण कराए हैं। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन गर्ग, महेंद्र सैनी, सतीश शर्मा, राजू कोटवाल, मोल्हड सैनी, जगपाल तोमर, सुमन सैनी, शिवराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें