ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकैदी आत्महत्या: प्रधान पति सहित चार पर मुकदमा

कैदी आत्महत्या: प्रधान पति सहित चार पर मुकदमा

मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है। मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप...

मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है।
मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप...
1/ 3मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है। मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप...
मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है।
मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप...
2/ 3मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है। मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप...
मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है।
मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप...
3/ 3मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है। मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप...
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 03 Jan 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की जेल में विचाराधीन कैदी की आत्महत्या के मामले को लेकर दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही। सिविल अस्पताल में पोस्मार्टम कराने के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के रिश्तेदारों की भीड़ रही। मामले में ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में भी भारी पुलिस बल तैनात है।मंगलौर पुलिस ने तीस दिसंबर को लिब्बरहेड़ी निवासी दीपक को उसके दो साथियों के साथ लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप था कि उसने कविनगर गाजियाबाद के कन्हैया कुमार के साथ लूटपाट की। दीपक पर उसे बाइक में लिफ्ट देकर ले जाने का आरोप था। पुलिस का दावा था कि घटना के दिन जब पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने खुद पर चाकू से वार किए थे। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में रुड़की जेल भेज दिया गया। गुरुवार को उसका शव जेल परिसर में पेड़ पर लटका मिला। पुलिस का कहना था कि उसने आत्महत्या की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। शुक्रवार को भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह सहित कई लोग अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में भारी भीड़ पहुंचने के बाद कई थाना-कोतवालियों की पुलिस बुला दी गई। सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट, सीओ मंगलौर डीएस रावत, इंस्पेक्टर गंगनहर राजेश साह, सिविल लाइंस अमरजीत सिंह, मंगलौर प्रदीप चौहान के साथ पीएसी को तैनात किया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने ग्राम प्रधान पति सहित अन्य पर दीपक को फंसाने का आरोप लगाया। कहा कि शव उठाने के लिए प्रधान पति को बुलाया जाए। उनका आरोप था कि प्रधान पति सहित अन्य उसे घर से बुलाकर ले गए। बाद में उसके साथ अनहोनी हो गई। पुलिस से वार्ता के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए। मामले में दीपक की बहन सपना की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर मंगलौर ने बताया कि ग्राम प्रधान के पति उमेश सहित कुलदीप, पप्पन, राजवीर के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें