ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीप्राथमिक विद्यालय के अध्यापको को किया सम्मानित

प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको को किया सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष चतर सेन के रामनगर स्थित आवास पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक...

प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 04 Mar 2018 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष चतर सेन के रामनगर स्थित आवास पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा प्राथमिक स्तर पर उच्च स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किए गए अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अजय पुंडीर, पुराण यादव, विनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सविता रानी, नूपुर शर्मा को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक वर्षगांठ पर सम्मानित किया गया। मौके पर अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष चतर सेन ने कहा कि ऐसे अध्यापकों का अनुसरण करने समाज को नई दिशा देते हुए छात्र-छात्रों के शैक्षिक अध्ययन के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने का आग्रह किया। साथ ही समाज में शिक्षक सम्मान को उच्च स्तर पर रखने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने की बात कही। कार्यक्रम में अजीत सिंह, अंकित, बृजमोहन, सुरेंद्र कुमार, अनिल वर्मा, राधा, मनमोहन शर्मा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें