ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं कर रहे। इस लहर में बच्चों के प्रभावित होने की सबसे ज्यादा आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य...

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 19 Oct 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की तीसरी संभावित लहर की से निपटने के लिए स्वाथ्य विभाग तैयारी में जुटा है। इसके लिए डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों का प्रशिक्षण 25 अक्तूबर से शुरू होगा। प्रशिक्षण अलग-अलग चरणों में चलेगा।

स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से निपटने के लिए स्टॉफ को प्रशिक्षित करने पर जोर दे रहा है। इसमें अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे प्रभावित बच्चों को बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों और स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रहा है। राजकीय दून मेडिकल कालेज में प्रशिक्षण 25 अक्तूबर से शुरू होगा और नौ दिसंबर अलग-अलग बैच को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बैच का प्रशिक्षण चार दिन तक चलेगा। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सिविल अस्पताल से प्रशिक्षण के लिए सात डॉक्टरों और छह स्टाफ नर्स के नाम शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें