कलियर में दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू
हरिद्वार जिलाधिकारी ने दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स की तैयारियों के लिए बैठक की। उर्स 4 सितंबर को मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू होगा। हालांकि, तैयारियों में देरी और जलभराव की समस्याएं हैं।...
पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी हरिद्वार ने संबन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम व्यवस्थाएं समय से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चांद दिखाई देने पर 4 सितंबर को उर्स/मेले का आगाज हो जाएगा। पिरान कलियर स्थित हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 756 वां सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर 4 सितंबर को मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो जाएगा। उर्स/मेले में दूर दराज से लाखों जायरीन अपनी-अपनी आस्था के साथ पिरान कलियर पहुंचे हैं, उर्स/मेले की व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन और दरगाह प्रबंधन पहले से ही तमाम इन्तेज़ामो को दुरुस्त करता है, लेकिन इस वर्ष उर्स/मेले की तैयारियां धरातल पर नजर नहीं आ रही है। जबकि उर्स शुरू होने में मात्र 3 दिनों का समय शेष बचा है। पीपल चौक पर नाला सफाई को लेकर तोड़े गए स्लैप की मरम्मत तक नहीं कराई गई। साथ ही अभी तक अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की जहमत तक गवारा नहीं की गई। मेला कोतवाली, नहर किनारे उगा घास, पेयजल, प्रकाश पथ आदि व्यवस्थाएं सफेद हाथी बने हुए हैं। कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पुरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उर्स/मेले में चंद दिन बाकी रह गए हैं और तैयारियों को कोई अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। अब तैयारियां शुरू हो गई हैं।
बरसात में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगरपंचायत ने कलियर स्थित नालों की सफाई कराई थी, पीपल चौक पर नाला सफाई के लिए झंडा चोक के ठीक सामने मैन रोड से स्लैप तोड़ा गया था, जिसके बाद से ही वह नाला खुला पड़ा है, जिससे राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खबर छपने के बाद ही नाले के तोड़े गए स्लेप को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया है जिस पर अब चेम्बर लगाए जा रहे हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी शूरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।