ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीप्रद्युम्न हत्याकांड की हो सीबीआई जांच

प्रद्युम्न हत्याकांड की हो सीबीआई जांच

रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन ने गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। एसोसिएशन ने...

प्रद्युम्न हत्याकांड की हो सीबीआई जांच
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 11 Sep 2017 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन ने गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। एसोसिएशन ने बार कक्ष में शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ताओं ने कहा कि मासूम की हत्या से पूरा देश स्तब्ध है। जिस तरह से स्कूल के अंदर मासूम की निर्मम हत्या की गयी वह सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। अधिवक्ताओं ने कहा कि मामले के आरोपियों को सख्त सजा दिलाना जरूरी है। जिससे की आपराधिक मानसिकता के लोगों को संदेश दिया जा सके। अधिवक्ताओं ने कहा कि स्कूल को सुरक्षित जगह माना जाता है। अगर स्कूल के अंदर इस तरह की घटना होगी तो बच्चे कहीं भी सुरक्षित नहीं रह सकते हैं। स्कूल के अंदर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी जरूरी है। स्कूलों का भी यह दायित्व है कि वह बच्चों को सुरक्षित माहौल दें। स्कूल किसी भी तरह अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं। अधिवक्ताओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। एडवोकेट्स एसोसिएशन ने इस बारे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष विपुल कुमार वालिया, सचिन अनित चौधरी, सोमपाल, जावेद अख्तर, संदीप यादव, नवीन जैन, प्रवीण तोमर, राव राशिद अली, श्रीकांत, प्रमोद शर्मा, राकेश वर्मा, दीप सिंह, पदम त्यागी, अजय शर्मा, सुरेश चंद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें