ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की से आसपास के इलाकों में सप्लाई हो रही पॉलीथिन

रुड़की से आसपास के इलाकों में सप्लाई हो रही पॉलीथिन

अनाज मंडी से भगवानपुर के लिए भेजी रही पॉलीथिन नगर निगम ने पकड़ी . दो कट्टों में पकड़ी तीस किलो...

रुड़की से आसपास के इलाकों में सप्लाई हो रही पॉलीथिन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 18 Apr 2019 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की की अनाज मंडी से आसपास के इलाकों में पॉलीथिन की सप्लाई आज भी जारी है। इसका खुलासा तब हुआ जब नगर निगम की टीम ने एक घोड़ा बुग्गी से दो कट्टों में तीस किलो पॉलीथिन बरामद की। घोड़ा बुग्गी चलाने वाले ने बताया कि वह यह पॉलीथिन भगवानपुर देने जा रहा था।

गुरुवार को नगर निगम की टीम सपना टॉकिज की पुलिया के पास खड़ी थी। इस दौरान नगर निगम की टीम को मेन बाजार की ओर से घोड़ा बुग्गी आती देखी। टीम में मौजूद निगम कर्मचारियों ने जब बुग्गी की चेकिंग की तो उसमें से दो कट्टों में करीब तीस किलो पॉलीथिन बरामद हुई। इस विषय पर जब घोड़ा बुग्गी चलाने वाले शहजाद से पूछा गया तो उसने बताया कि मेन बाजार स्थित एक व्यक्ति ने स्कूटर से दो कट्टे मुझे भगवानपुर पहुंचाने के लिए दिए थे। नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन जब्त कर घोड़ा बुग्गी वाले से 1000 रुपये का जुर्माना भी वसूला। टीम में गौतम, हर्षित, प्रमोद और रुकशाना मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें