ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमच्छी मोहल्ले से पुलिस ने अतिक्रमण हटाया

मच्छी मोहल्ले से पुलिस ने अतिक्रमण हटाया

कोतवाली में बैठक करने के अलावा एनाउंसमेंट से व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर जागरूक किया जा चुका है। वही मेन बाजार, सिविल लाइंस बाजार, मलकपुर चुंगी आदि क्षेत्रों में पुलिस अभियान चला चुकी है।...

मच्छी मोहल्ले से पुलिस ने अतिक्रमण हटाया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 19 Jan 2020 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की। हमारे संवाददातापुलिस ने मच्छी मोहल्ले में अतिक्रमणकारियों को जमकर फटकार लगायी। सड़क किनारे रखे सामान को तुरंत हटाने की चेतावनी दी। दोबारा से सड़क किनारे सामान रखने पर कार्रवाई की बात कही है।अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल रखा है। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाशत नहीं किया जाएगा। कोतवाली में बैठक करने के अलावा एनाउंसमेंट से व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर जागरूक किया जा चुका है। वही मेन बाजार, सिविल लाइंस बाजार, मलकपुर चुंगी आदि क्षेत्रों में पुलिस अभियान चला चुकी है। अभियान के दौरान वीडियोग्राफी करायी जा रही है। रविवार को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मच्छी मोहल्ला में पहुंची। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को जमकर फटकार लगायी। सड़क किनारे रखे सामान के कारण दुघर्टना होने और असुविधा के बारे में जागरूक किया। दोबारा सड़क किनारे सामान मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा ने टीम के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें