अपहृत किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
साथ ही कहा है कि वह पूर्ण रुप से बालिग है लेकिन प्रपत्रों में उसके परिजनों ने उसकी आयु कम लिखाई है पुलिस ने किशोरी को न्यायालय में पेश कर दिया...

अपहृत किशोरी को पुलिस ने नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया है जबकि आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहा। किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में अपने ही परिजनों पर खुद को बेचे जाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि वह पूर्ण रूप से बालिग है लेकिन प्रपत्रों में उसके परिजनों ने उसकी आयु कम लिखाई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने 21 अक्तूबर 2020 को पुलिस को तहरीर देकर अपनी 17 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने इस मामले को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर दिया था। मामले की विवेचना उप निरीक्षक अंशु चौधरी को सौंपी गई थी जिनके द्वारा पता लगाया गया कि अपहृत किशोरी नोएडा गाजियाबाद में एक युवक के साथ किराये के मकान में रह रही है। पुलिस ने नोएडा स्थित मकान से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जबकि आरोपी मौके से भाग निकला। इस संबंध में पुलिस को दिए अपने बयानों में किशोरी ने कहा है कि 2 वर्ष पूर्व उसके परिवार के लोगों ने उसकी शादी दिल्ली में कर दी थी जहां पर वह कुछ महीनों तक रही लेकिन जब ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे तो वह किसी तरह वहां से निकल कर अपने घर आ गई थी। उसके बाद एक बार फिर परिजनों ने बिना किसी तलाक आदि के उसको हरियाणा के किसी व्यक्ति को बेचने का मन बना लिया तथा जब उसे पता चला कि उसको अब हरियाणा के किसी व्यक्ति के हाथों बेचा जा रहा है तो वह अपने एक मित्र के साथ अपनी मर्जी से घर से निकल गई थी। उसका कहना है कि यदि वह नाबालिग थी तो दो वर्ष पूर्व उसके परिजनों ने उसकी शादी दिल्ली स्थित परिवार के युवक के साथ कैसे कर दी थी उसने दावा करते हुए कहा कि वह पूर्ण रूप से बालिग है तथा प्रपत्रों में उसके परिजनों ने उसकी आयु कम दिखाई है उसका कहना है कि उसके छोटे भाई की आयु प्रपत्रों में अधिक है जबकि उसकी आयु कम दिखाई गई है। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बरामद किशोरी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है न्यायालय के आदेशों के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
