ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलादपुर कलां में छापेमारी कर गोमांस पकड़ा

लादपुर कलां में छापेमारी कर गोमांस पकड़ा

गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने की छापेमारी गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने की छापेमारी तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा लक्सर। हमारे संवाददाता गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने देर शाम...

लादपुर कलां में छापेमारी कर गोमांस पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 17 Nov 2018 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने देर शाम लादपुर कलां गांव में छापा मारा। छापे में टीम ने करीब 65 किलो गोमांस के साथ ही कटान में प्रयोग होने वाला सामान बरामद कर लिया, जबकि कटान कर रहे तीनों लोग मौके से भाग गए। टीम प्रभारी ने तीनों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हरिद्वार गोवंश स्क्वायड टीम को लक्सर के लादपुर कलां गांव के कुछ लोगों द्वारा गो कटान किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर देर शाम स्क्वायड के एसआई शरद सिंह अपनी टीम के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली से हल्का प्रभारी दरोगा रमेश कुमार को साथ लेकर टीम लादपुर कलां पहुंची तथा इस्लाम पुत्र साबिर की दुकान के करीब 4 सौ मीटर पीछे गन्ने के खेत में छापेमारी की। छापे में टीम को तीन लोग गोकशी करते मिले। टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो तीनों अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जबकि करीब 65 किलो गोमांस, छुरे, तराजू व कटान के काम आने वाला काफी अन्य सामान टीम ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस की सूचना पर लक्सर की पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रिचा सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर बरामद मांस का नमूना सील करके जांच के लिए देहरादून स्थित प्रयोगशाला भिजवाया और बाकी का मांस जमीन में दबाकर नष्ट किया गया। बाद में टीम लक्सर कोतवाली पहुंची, जहां एसआई शरद सिंह ने गो कटान के आरोपी इखलाक उर्फ चूना पुत्र ताहिर निवासी लादपुर कलां तथा अशफर पुत्र मुनसब व मुनसब पुत्र हसमत के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें