ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबच्चे की जन्म दिन पर केक लेकर पहुंचे पुलिस कर्मी

बच्चे की जन्म दिन पर केक लेकर पहुंचे पुलिस कर्मी

. केक मिलते ही बच्चे ने कहा थैंक यू पुलिस अंकल

बच्चे की जन्म दिन पर केक लेकर पहुंचे पुलिस कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 19 Apr 2020 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

मकतुलपुरी में रहने वाले बच्चे की जन्म दिन पर केक लाने की जिद को पुलिस ने पूरा किया। बच्चे के परिजनों ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को फोनकर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद चेतक पर तैनात दो पुलिस कर्मी केक लेकर घर पहुंचे। लॉकडाउन का उल्लघंन का करने वाले लोगों पर पुलिस जमकर लाठी फटकार रही है। लेकिन रुड़की शहर में पुलिस का दूसरा चेहरा भी देखने को मिला है। रुड़की के मकतुलपुरी निवासी सन्नी कौशिक इन दिनों मुंबई में हैं। जो कि लॉकडाउन के कारण घर नहीं आ सके। उनका परिवार रुड़की में ही रहता है। रविवार को सन्नी के पांच वर्षीय बेटे श्रेयांश का जन्म दिन था। नन्हें बच्चे ने जन्म दिन पर केक काटने की मांग कर दी। काफी समझाने के बाद भी बच्चे ने अपनी जिद को नहीं छोड़ा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को पूरी बात बताई। बाद में चेतक पुलिस के दो सिपाही मुकेश जोशी और शिवचरण ने बच्चे के घर तक केक पंहुचाया। घर तक केक लेकर पहुंचे चेतक कर्मियों ने बच्चे के साथ में कटवाया भी। बच्चे ने खुशी-खुशी केक काटा और बोला थैंक्यू पुलिस अंकल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें