ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलूट की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई गश्त

लूट की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई गश्त

बहादराबाद में सड़क बाधित कर हुई लूट के बाद देहात क्षेत्र में भी पुलिस सतर्क रही। गंगनहर क्षेत्र में पुलिस और पीएसी ने सुनसान रास्तों पर गश्त कर जंगलों में कांबिंग की। देहात में पहले इस तरह की घटना हो...

लूट की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई गश्त
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 15 Oct 2017 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बहादराबाद में सड़क बाधित कर हुई लूट के बाद देहात क्षेत्र में भी पुलिस सतर्क रही। गंगनहर क्षेत्र में पुलिस और पीएसी ने सुनसान रास्तों पर गश्त कर जंगलों में कांबिंग की। देहात में पहले इस तरह की घटना हो चुकी है। बहादराबाद में बाईपास पर बदमाशों ने पेड़ गिराकर सड़क बाधित की थी और कार सवारों को तमंचे के बल पर आतंकित कर लूट की थी। बहादराबाद में हुई घटना के बाद रुड़की क्षेत्र में भी पुलिस सतर्क रही। देहात में झबरेड़ा, कलियर और खानपुर में इस तरह की घटना हो चुकी है। भगवानपुर में रोड होल्डअप कर लूट का प्रयास हुआ था। शनिवार रात गंगनहर इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी ने सुनसान रास्तों पर चेकिंग की। पनियाला रोड, झबरेड़ा मार्ग पर जंगलों में भी कांबिंग की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि रातभर क्षेत्र में गश्त की गई। सुनसान क्षेत्रों में एक दारोगा के नेतृत्व में पीएसी लगाकर चेकिंग की जा रही है। बताया कि त्योहार को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। बाजारों में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगातार नजर रखी जा रही है। त्योहार के समय चेन स्नेचिंग आदि की घटनाएं होती है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हाईवे पर वाहनों को पहले ही कानवाई बनाकर निकाला जा रहा है। देहात क्षेत्र के सभी कोतवाल और थानाध्यक्षों को लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें