बिना बताए घर से लापता हुई किशोरी
भगवानपुर। घाड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी किशोरी बेटी को घर से बिना बताए कहीं चले जाने व वाप

घाड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी किशोरी बेटी को घर से बिना बताए कहीं चले जाने व वापस न आने की बात कही है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घाड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि उनकी किशोरी बेटी शुक्रवार को बिना बताए घर से कहीं चली गई है जो वापस नहीं लौटी। जिनको आसपास व सगे संबंधियों के पास भी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।