Police Fines Sugar Mill Operators 5 Lakh for Employing Unverified Workers झबरेड़ा में 50 कोल्हुओं पर पांच लाख का जुर्माना लगाया , Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Fines Sugar Mill Operators 5 Lakh for Employing Unverified Workers

झबरेड़ा में 50 कोल्हुओं पर पांच लाख का जुर्माना लगाया

झबरेड़ा, संवाददाता। पुलिस ने कस्बे और आसपास के क्षेत्र में रविवार को कोल्हुओं का सत्यापन अभियान चलाकर करीब पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कोल्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 5 Oct 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
झबरेड़ा में 50 कोल्हुओं पर पांच लाख का जुर्माना लगाया

पुलिस ने कस्बे और आसपास के क्षेत्र में रविवार को कोल्हुओं का सत्यापन अभियान चलाकर करीब पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कोल्हुओं पर बिना सत्यापन किए बाहरी मजदूर काम करते हुए मिले हैं। इन कोल्हू संचालकों को पुलिस ने नोटिस भी जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा कोल्हू पर कोई बाहरी मजदूर बिना पुलिस सत्यापन के काम करता मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। झबरेड़ा क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में गन्ना कोल्हुओं का संचालन होता है। खेतों में गन्ने की कटाई के साथ ही क्षेत्र के अधिकांश कोल्हू चालू भी हो चुके हैं।

पिछले कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र के अधिकांश कोल्हुओं पर काम करने वाले मजदूर बाहरी राज्यों से बुलाए गए हैं। हालांकि, नियमानुसार सभी कोल्हू मालिकों को उनके यहां काम करने वाले बाहरी मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य था, लेकिन अधिकांश मालिकों ने बिना सत्यापन के ही मजदूरों को अपने यहां काम पर रख लिया है। लगातार शिकायत के बाद रविवार को थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में कुल पचास कोल्हुओं का निरीक्षण किया है। सभी कोल्हुओं में बाहरी राज्यों से बुलाए गए मजदूर व अन्य स्टाफ काम करता पाया गया। इस पर पुलिस ने प्रत्येक लापरवाह कोल्हू का दस हजार रुपये का चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।