गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार पर भाजपा नेता एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह ठंड के मौसम में सड़कों पर रहने वाले लोगों की मदद को आगे आएं।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली के बाहर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़ों एवं अन्य जरूरत का सामान देने के लिए नेकी की दीवार बनाई है। उक्त स्थान पर नववर्ष के उपलक्ष में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमन त्यागी और गंगनहर कोतवाली के प्रभारी मनोज मैनवाल ने 50 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। अमन त्यागी ने कहा की नव वर्ष या किसी भी अन्य पर्व का महत्व तभी पूरा होता है जब अपनी खुशियां उन लोगों के साथ बांटी जाएं जो जरूरत का सामान लेने में भी असमर्थ हैं। कोतवाली प्रभारी ने भी लोगों से आह्वान किया कि वह उन लोगों के काम आए मजबूरी में ठंड में रात बिताने को मजबूर है। इस अवसर पर एसएसआई देवराज शर्मा, प्रदोष त्यागी, मनोज बजाज, पप्पू कश्यप, सुमन, नीरज आदि मौजूद रहे।