ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपुलिस ने चेकिंग में 15 कुंतल चावल पकड़ा

पुलिस ने चेकिंग में 15 कुंतल चावल पकड़ा

सरकारी राशन की बंदरबांट और कालाबाजारी किसी से छिपी नहीं है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन इस तरह की शिकायत मिलती रहती है। पुलिस और खाद्य पूर्ति विभाग समय-समय पर सस्ते गल्ले का राशन पकड़ता भी...

पुलिस ने चेकिंग में 15 कुंतल चावल पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 11 May 2020 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने चेकिंग में लोडर से 15 कुंतल चावल बरामद किया है। चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि चावल सरकारी है।सरकारी राशन की बंदरबांट और कालाबाजारी किसी से छिपी नहीं है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन इस तरह की शिकायत मिलती रहती है। पुलिस और खाद्य पूर्ति विभाग समय-समय पर सस्ते गल्ले का राशन पकड़ता भी है। सोमवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रामनगर से एक लोडर पकड़ा। लोडर की तलाशी ली गई तो 15 कुंतल चावल मिला। पुलिस लोडर और चालक को लेकर कोतवाली पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि लोडर से बरामद चावल सरकारी गल्ले का है। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि लोडर से 15 कुंतल चावल बरामद हुआ है। मौके पर चालक ने चावल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। मामले की जानकारी खाद्य पूर्ति अधिकारियों को दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं चर्चा है कि चावल को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें