6.60 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने रहमतपुर मार्ग पर नोगजा पीर के पास चेकिंग के दौरान 6.60 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी फजक्कीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ बस अड्डे से खरीदा था। पुलिस ने एनडीपीएस...

पुलिस ने चेकिंग के दौरान रहमतपुर मार्ग पर नोगजा पीर के पास से 6.60 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार शाम को एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेंकिंग करते हुए पुलिस टीम रहमतपुर मार्ग पर नोगजा पीर से आगे ट्रांसफार्मर पर पहुंचे तो एक युवक आता दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम फजक्कीर निवासी मौहल्ला मीर आशियान निकट पठान चौक लंढौरा थाना मंगलौर बताया है। उसने यह भी बताया कि वह बस अडडे से एक व्यक्ति से इस स्मैक को खरीद कर लाया था जिसका नाम वह नहीं जानता है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।