सम्मोहित कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में सम्मोहित कर कीमती सामान लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पीड़ित महिला के दो मोबाइल फोन और सोने के कुंडल बेचकर कमाए 28 हजार रुपये बरामद हुए।...

लोगों को सम्मोहित कर उनका कीमती सामान लूटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पीड़िता से छीने गए दो मोबाइल फोन, सोने के कुंडल बेचने से कमाए 28 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है। एपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि बीती 9 सितंबर को रेखा पत्नी राजेन्द्र, निवासी शिव चौक रामपुरी मुजफ्फरनगर अपने बच्चों के साथ नगर निगम पुल रुड़की के पास खड़ी थी। तभी दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और पीड़िता का भविष्य बताने का बहाना बनाकर उसे विश्वास में ले लिया।
उन्होंने महिला की पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने की गारंटी दी और उसके कानों से सोने के कुंडल, दो मोबाइल फोन और 1200 रुपये एक पोटली में रखवा लिए। मौका पाते ही दोनों व्यक्ति पोटली सहित फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सोनाली पार्क के पास से दो आरोपियों शादाब निवासी अब्दाल साहब रोड, कलियर और साजिद निवासी ग्राम हरेटी, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कुंडल को कलियर मेले में अज्ञात व्यक्ति को बेचने की बात कबूल की। पुलिस आरोपियों को न्यायलय में पेश कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल परमार, उप निरीक्षक अषाढ़ सिंह पंवार, युनुस बेग, प्रवीण, अमित रावत, प्रदीप डंगवाल, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




