ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीअवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

भिक्कमपुर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर गंगा और बाणगंगा में छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लगी दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। जिन्हें चौकी लाकर सीज कर दिया है। सुल्तानपुर क्षेत्र की...

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 19 Apr 2019 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भिक्कमपुर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर गंगा और बाणगंगा में छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लगी दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। जिन्हें चौकी लाकर सीज कर दिया है।सुल्तानपुर क्षेत्र की गंगा और बाणगंगा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। गुरुवार रात को भी क्षेत्र के अलावलपुर, निहंदपुर सुठारी, बाकरपुर गांव के पास बाणगंगा में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली से जमकर अवैध खनन किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन के खिलाफ बाणगंगा में निहंदपुर सुठारी के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रालियों के द्वारा बाणगंगा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होते पाया गया। पुलिस को देख खनन करने वाले लोग मौके पर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर भिक्कमपुर पुलिस चौकी ले आई। इसके बाद पुलिस ने सूचना पर रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में छापेमारी कर अवैध खनन करती एक जेसीबी को पकड़ लिया जबकि ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों को लेकर भागने में कामयाब रहे। चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी का कहना है अवैध खनन में पकड़ी गई दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर अवैध खनन करने की धाराओ में सीज कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें