लक्सर के राजकीय डिग्री कॉलेज में अगले सत्र से तीन विषयों में पीजी कक्षाओं के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही स्नातक स्तर पर भी संस्कृत और गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। खानपुर विधायक चैम्पियन के प्रस्ताव पर उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
लक्सर में 2002 से राजकीय डिग्री कॉलेज संचालित हो रहा है। शुरू में लक्सर में जर्जर पड़े स्वास्थ्य विभाग के पुराने भवन में इसका संचालन शुरू किया गया था। तब से यहां केवल स्नातक (बीए) की ही कक्षाएं चल रही हैं। स्थानीय अभिभावक और जनप्रतिनिधि यहां बीए के विषय बढ़ाने के साथ ही पीजी (स्नातकोत्तर) कक्षाएं भी शुरू करने की मांग कर रहे हैं। दो साल पहले कॉलेज को अपना भवन मिल चुका है, फिर भी लोगों की मांग पूरी नहीं हो सकी है। पिछले दिनों इन मांगों को लेकर एबीवीपी व छात्र संघ के पदाधिकारी अनशन पर बैठ गए थे। मामला जानकारी में आने के बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की मध्यस्तता में एबीवीपी व छात्र संघ पदाधिकारियों की मुलाकात उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से हुई थी। मुलाकात के बाद विधायक ने लक्सर डिग्री कॉलेज में स्नातक स्तर पर संस्कृत और गृहविज्ञान विषयों को बढ़ाने के अलावा समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान और इतिहास विषयों में पीजी कक्षाओं का संचालन शुरू करने का प्रस्ताव भी उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा था। मंत्री के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशक ने डिग्री कॉलेज प्रशासन से इसका प्रस्ताव मंगाया था। प्रस्ताव मिलने पर मंत्री ने इसे हरी झंडी दे दी है। अब अगले सत्र से स्नातक में दो विषयों की बढ़ोतरी के साथ ही तीन विषयों में पीजी कक्षाएं भी चलेंगी। बताया कि कॉलेज को पांच कंप्यूटर सेट भी दिए जाएंगे।