ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीझबरेड़ा में बिजली कटौती से लोग परेशान

झबरेड़ा में बिजली कटौती से लोग परेशान

कस्बे व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कई घंटे न होने से किसान, लघु व्यापारी व जनता सभी परेशान है। गर्मी शुरु होते ही विद्युत आपूर्ति ने भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। दिन में कई घंटे बिजली गुल...

झबरेड़ा में बिजली कटौती से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 24 May 2020 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कई घंटे न होने से किसान, लघु व्यापारी व जनता सभी परेशान है। गर्मी शुरु होते ही विद्युत आपूर्ति ने भी अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। दिन में कई घंटे बिजली गुल रहने लगी है। कस्बा निवासी चौधरी बिरम सिंह, डॉ. अरविंद, राव कुर्बान अली, सुलेमान मलिक का कहना है कि एक सप्ताह से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। एक सप्ताह से दिन ओर रात में अनेक घंटे बिजली आपूर्ति भी बंद हो जाती है। किसान राजपाल सिंह, कंवर पाल, बाबूराम आदि का कहना है कि इस समय खेतों में खड़ी गन्ने व हरे चारे की फसल को पानी की विशेष आवश्यकता है। खेतों में किसान भीषण गर्मी में रहकर अपनी फसल में पानी दे रहे हैं, ऐसे में विद्युत आपूर्ति बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी में किसान बिजली आने की बाट जोहता रहता है। लेकिन अधिकारी लाइट जाने का कोई संतोष जनक जवाब भी नहीं देते। क्षेत्रवासी ललित कुमार, पहल सिंह, सत्तार आदि का कहना है कि दिन में विद्युत आपूर्ति लगातार चार से सात घंटे तक बंद रहती है। बाद में विद्युत आपूर्ति होने पर भी आंख मिचौली का खेल चलता रहता है। सब विद्युत स्टेशन पर कार्यरत अवर अभियंता संदीप कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें