ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकलियर में लोगों ने घरों में नमाज अदा की

कलियर में लोगों ने घरों में नमाज अदा की

मस्जिद में चंद लोग ही ईद की नमाज अदा करें। लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में चंद लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की। ज्यादातर लोगों ने अपने अपने घरों में ही ईद उल फितर की नमाज अदा की। दरगाह साबिर पाक की साबरी...

कलियर में लोगों ने घरों में नमाज अदा की
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 25 May 2020 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद-उल-फितर पर लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में कुछ लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में रहकर नमाज अदा की। फोन पर परिचितों को ईद की मुबारकबाद दी। दरगाह साबिर पाक की साबरी जामा मस्जिद में पांच लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की। दरगाह साबिर पाक की जामा मस्जिद में हाफिज सऊद साबरी, नई बस्ती मस्जिद उमर में मौलाना आकिल, मस्जिद फातिमा में हाफिज मोहम्मद फकस, किलकिली साहब मस्जिद में हाफिज रहमान, मदीना मस्जिद में हाफिज अब्दुल माजिद, बड़ी मस्जिद मुकर्रबपुर में हाफिज मोहम्मद अहसान, जामा मस्जिद मुकर्रबपुर में मोहम्मद फारुख, बिलाल मस्जिद बाजूहेड़ी में मौलाना रियाज उल हसन आदि क्षेत्र में उलेमाओं ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। ईद की नमाज के बाद कोरोना जैसी बीमारी से निजात के लिए देश व दुनिया में अमनो अमान की दुआ की गई। इस दौरान क्षेत्र में पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क रहा। कलियर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह मंसूर ऐजाज साबरी ने बताया कि उलेमाओं और प्रशासन द्वारा अपील की गई थी कि मस्जिद में चार या पांच लोग ही नमाज अदा करे। उसी के अनुसार ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई है। क्षेत्र में सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें