ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबैशाखी मेले में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया

बैशाखी मेले में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया

व्हील क्लब की ओर से रामनगर में भव्य बैशाखी मेले का आयोजन किया गया। मेले में बेबी शो, फेंसी ड्रेस, मेहंदी, गायन प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रकार के व्यजंन लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र रहे। शनिवार को...

बैशाखी मेले में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 20 Apr 2019 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नरव्हील क्लब की ओर से रामनगर में बैशाखी मेले का आयोजन किया गया। मेले में बेबी शो, फेंसी ड्रेस, मेहंदी, गायन प्रतियोगिता और विभिन्न प्रकार के व्यजंन लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र बने रहे।शनिवार को रुड़की रामनगर में इनरव्हील क्लब ने बैशाखी मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा और मनीषा बत्रा ने किया। मेले में क्लब के सदस्यों ने भी खाने पीने की चीजों के स्टाल लगाए। जिसमें विभिन्न प्रकार के मीठे एवं चटपटे पकवान शामिल किए गए। मेले में आने वाले लोगों ने फैंशी ड्रेस, मेहंदी, गायन प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर अपने हाथों में मेहंदी लगाई। खासकर बच्चों ने बेबी शो में खूब मजे उड़ाए। मेले में लकी ड्रा में लोगों ने अपनी किस्मत को आजमाया। जीतने वाले लोगों को इनरव्हील क्लब की सदस्यों की ओर से पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर प्रेसीडेंट फरहा मलिक, मेला चेयरमैन शशीकार, कमलेश सरीन, सरिता, सुरेन्द्र, नीलू, सोनिया, वर्षा, सुजाता, नेहा, पूजा, प्रीती, चंचल, सीमा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें