ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपेराई सत्र शुरू होने से पहले करें भुगतान

पेराई सत्र शुरू होने से पहले करें भुगतान

बकाया गन्ना भुगतान करेगी। लेकिन अभी तक किसानों का पूरा भुगतान नहीं किया गया। अखिल भारतीय किसान...

पेराई सत्र शुरू होने से पहले करें भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 04 Nov 2020 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय किसान यूनियन ने पेराई सत्र शुरू होने से पहले समस्त गन्ना भुगतान नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह ने बताया कि उत्तम चीनी मिल प्रबंधन को कई बार मिल यार्ड की व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया था लेकिन मिल प्रबंधन ने किसानों के अनुरूप चीनी मिल यार्ड में समुचित व्यवस्था नहीं की। इसके अलावा किसानों को आश्वासन दिया गया था कि मिल पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व ही समस्त बकाया गन्ना भुगतान करेगी। अभी तक किसानों का पूरा भुगतान नहीं किया गया। यूनियन ने बैठक कर निर्णय लिया कि किसानों की मांग नहीं मानी गई तो मिल के पेराई सत्र शुरू करते ही किसान चीनी मिल के तौल केंद्र पर धरना प्रदर्शन करेंगे। कहा कि चीनी मिल को बाहरी क्षेत्र के काफी ज्यादा गन्ना क्रय तोल केंद्र आवंटित किए गए हैं। इससे स्थानीय किसानों को गन्ना खरीद पर्ची के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा इसका भी विरोध किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें