ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे अभिभावक

बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे अभिभावक

सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की क्लास शुरू हो गई। पहले दिन स्कूलों में बहुत कम छात्र-छात्राएं पहुंचे। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को...

बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे अभिभावक
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 02 Aug 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की क्लास शुरू हो गई। पहले दिन स्कूलों में बहुत कम छात्र-छात्राएं पहुंचे। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।

अभिभावकों का कहना है कि तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा है, जिस वजह से वह अपने बच्चों को स्कूल में भेजने से कतरा रहे हैं। कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है। इससे अभिभावक चिंतित हैं। बीईओ कुंदन सिंह ने बताया कि भगवानपुर ब्लॉक के अंतर्गत स्कूलों में 35 प्रतिशत बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे हैं। अभी कुछ अभिभावक बच्चों को स्कूल में भेजने से कतरा रहे हैं। शासन की ओर से जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे, उनका पालन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें