ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीधान की फसल को पत्ता लपेट रोग से मिली मुक्ति

धान की फसल को पत्ता लपेट रोग से मिली मुक्ति

राजेश, पाला, महेंद्र, रवि, नकली, तेजपाल, सुखपाल, गिंद्रर, सुदेश आदि का कहना है कि बारिश से धान की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। इस बारिस से धान की फसल में अगर पत्ता लपेट यानी लीफ फोल्डर जैसी बीमारी का कोई...

धान की फसल को पत्ता लपेट रोग से मिली मुक्ति
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 19 Aug 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने आम लोगों को जहां तेज गर्मी से खासी राहत पहुंचाई। वहीं धान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बारिश राहत बनकर बरसी। किसान प्रमोद, आदेश, मासूम, नसरत, पवन, जुगेंद्र, रामपाल, ब्रिजेश, राजेश, पाला, महेंद्र, रवि, नकली, तेजपाल, सुखपाल, गिंद्रर, सुदेश आदि का कहना है कि बारिश से धान की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। इस बारिस से धान की फसल में अगर पत्ता लपेट यानी लीफ फोल्डर जैसी बीमारी का प्रकोप इससे दूर हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें