चीनी मिल की मैली पर फिसलकर गिरे 20 से अधिक बाइक सवार
लक्सर, संवाददाता। सोमवार देर शाम बारिश होते ही चीनी मिल के गेट के पास हाईवे पर पड़ी मैली के ऊपर एक के बाद एक 20 से ज्यादा बाइक सवार फिसलकर गिर गए।

सोमवार देर शाम बारिश होते ही चीनी मिल के गेट के पास हाईवे पर पड़ी मैली के ऊपर एक के बाद एक 20 से ज्यादा बाइक सवार फिसलकर गिर गए। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ बैरियर लगाकर बाइक सवारों को रोका और सचेत करके आगे भेजा। इस दौरान पुलिस ने मिल कर्मियों की मदद से मैली साफ कराई। चीनी मिल में गन्ने की पेराई के बाद उसके छिलके का चूरा निकलता है। इसे मैली या प्रेसमड कहते हैं। गिला होने की स्थिति में यह काफी चिकना हो जाता है। मिल से इसे वाहनों में भरकर भेजा जाता है। इसके चलते यह सड़क पर गिर जाती है। सोमवार शाम को बूंदाबांदी होने से लक्सर चीनी मिल के मुख्य गेट के पास हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर गिरी हुई यह मैली बहुत चिकनी हो गई। इसकी जानकारी न होने के कारण आने जाने वाले बाइक सवार फिसलकर गिरने लगे। एक घंटे के भीतर वहां पर 20 से ज्यादा बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।