ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीराष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

पिरान कलियर क्षेत्र के बाजूहेड़ी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रो पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेहवड़ कला, बाजूहेड़ी, माजरी, इमली खेड़ा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं...

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 20 Nov 2018 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पिरान कलियर क्षेत्र के बाजूहेड़ी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रो पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेहवड़ कला, बाजूहेड़ी, माजरी, इमली खेड़ा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मे भाग लिया।

बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर लक्ष्मी यादव, उमा रानी ने सभी केंद्रों पर सबसे पहले महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर पौष्टिक आहार फल हरी सब्जी आदि से प्राप्त होने वाले पौष्टिक तत्व की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित एक माह की बच्चियों की माताओ को जॉनसन बेबी किट वितरित कर उन्हें बेटियों को बचाने की शपथ दिलाई। इसके बाद बालिकाओं का जन्म उत्सव मनाया गया और अन्नप्राशन के तहत 6 माह के शिशुओं को दलिया, खीर आदि केंद्र पर ही खिलाई गई। इसके बाद सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर एक रैली भी निकाली जो पंचायत घर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों से शुरू होकर बाजूहेड़ी गांव के मुख्य गलियों से होकर गुजरी। इसके बाद रैली पंचायत घर पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया। इस मौके पर सुपरवाइजर लक्ष्मी यादव, उमा रानी व आंगनबाड़ी अश्वनी, मधुबाला, रीता, हेमवती मीरा, आरती, पूनम, नीलम, रंजना, इंदु सैनी, मोहिनी, रेखा सैनी, सुनीता, अंजू, नीलेश, पूनम ओमवती, मिष्ठा रानी, सविता देवी, उषा देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें